आजादी दिवस पर युवाओं को PM Modi की सौगात... अब खाते में आएंगे 15, 000 रुपए

Friday, Aug 15, 2025-01:55 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री विकास भारत रोजगार योजना को लागू करने की घोषणा की है, जिससे अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए 1 जुलाई, 2025 को इस योजना को मंजूरी दी थी। मोदी ने लाल किले से स्वतंत्रता दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि आज 15 अगस्त है और हम इस देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपए की योजना शुरू कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है कि आज से प्रधानमंत्री विकास भारत रोजगार योजना लागू हो रही है। इस योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपए मिलेंगे और उन्हें नौकरी देने वाली कंपनी को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री विकास भारत रोजगार योजना 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। लगभग 99,446 करोड़ रुपए के बजट वाली 'प्रधानमंत्री विकास भारत रोजगार योजना' (PMVBRY) का लक्ष्य दो वर्षों में 3.5 करोड़ से ज़्यादा रोजगार पैदा करना है। इनमें से 1.92 करोड़ लाभार्थी पहली बार नौकरी चाहने वाले होंगे।

इस योजना का लाभ 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 के बीच सृजित नौकरियों पर लागू होगा। इस योजना का नाम 'विकास भारत' पहल के उद्देश्यों के आधार पर रखा गया है, जो देश में समावेशी और सतत रोजगार के अवसर पैदा करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह योजना विभिन्न क्षेत्रों में नए रोजगार सृजित करने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेगी, जिसमें विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस योजना को दो भागों में विभाजित किया गया है - भाग A पहली बार नौकरी चाहने वालों पर और भाग B नियोक्ताओं पर केंद्रित है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News