जम्मू आ रहे प्रधानमंत्री Narendra Modi... बाढ़ पीड़ितों को मिल सकती है बड़ी राहत ! पढ़ें...
Saturday, Sep 20, 2025-02:19 PM (IST)

जम्मू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र के दौरान जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकते हैं। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जम्मू में बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेंगे और राहत पैकेज की घोषणा करेंगे। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री शिव राज सिंह चौहान के दौरे के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कुछ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी कर सकते हैं। पंजाब व हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर जम्मू कश्मीर में भी प्रधानमंत्री स्वयं बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत पैकेज की घोषणा भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में जम्मू संभाग में भारी बारिश और बादल फटने व भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदा से बाढ़ से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल केंद्र सरकार की तरफ से 209 करोड़ की राशि से बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाई जा रही है। हालांकि केंद्रीय टीमें नुकसान का आकलन कर चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई बड़ा राहत पैकेज घोषित नहीं हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए काफी उम्मीद लिए हुए होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here