PM Modi ने  Omar Abdullah को दी बधाई, साथ में क्या कुछ कहा, पढ़ें पूरी खबर

Wednesday, Oct 16, 2024-04:42 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनएसी) नेता उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और कहा कि केंद्र सरकार को इस केंद्र शासित प्रदेश की प्रगति के लिए उनके साथ काम करना चाहिए। अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ ही देर बाद पी.एम. मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उमर अब्दुल्ला जी को बधाई। लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। केंद्र जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए उनके और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगा।

ये भी पढ़ेंः  Delhi-Katra Expressway जल्द बनकर होगा तैयार, 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फर्राटे भरेंगे वाहन, जानें खास बातें

अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में यह पहली निर्वाचित सरकार है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। अब्दुल्ला दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं और अपने दादा शेख अब्दुल्ला और पिता फारूक अब्दुल्ला के बाद इस पद पर काबिज होने वाली अब्दुल्ला परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं। मुख्यमंत्री के रूप में उमर का पहला कार्यकाल 2009 से 2014 तक था, जब जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य था। 2019 में, पूरे राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया गया था, और संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधान, जो इसे विशेष दर्जा देते थे, निरस्त कर दिए गए थे।

ये भी पढ़ेंः  Alert: अगर आप को भी आए ऐसी Call तो रहें सतर्क, कोई आपको लगा सकता है हजारों का चूना

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News