Alert! हीटर चलाने से पहले पढ़ लें यह खबर
Tuesday, Mar 04, 2025-05:24 PM (IST)

हंदवाड़ा(मीर आफताब): अगर आप भी सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। कभी भी बंद गाड़ी या बंद कमरे में हीटर लगाकर नहीं सोना चाहिए। इससे आपकी जान को भी खतरा हो सकता है। हंदवाड़ा में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक चालक अपने वाहन के अंदर मृत पाया गया। बताया जा रहा है कि हीटर गैस लीक होने के कारण उसकी मौत हुई है। मृतक की पहचान जम्मू के खुटवा निवासी मुशर्रफ अली पुत्र शाहब दीन के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः Breaking : वाहन चालक ध्यान दें, Landslide के चलते बंद हुआ यह National Highway
प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि उसने रात भर कार हीटर चालू छोड़ दिया था। हो सकता है कि गाड़ी में कार्बन मोनोऑक्साइड भर गई हो और इसके कारण ही चालक का दम घुट गया। वहीं अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और मौत के कारण की पुष्टि के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः National Highway पर सफर करने वालों के लिए Good News, अब नहीं देना पड़ेगा Tax
साथ ही निवासियों से कार हीटर का उपयोग करते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है। साथ ही कहा गया है कि बंद गाड़ियों में इसका उपयोग न किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here