बिजली विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, जोरदार प्रदर्शन

Monday, Jul 22, 2024-07:47 PM (IST)

बिशनाह : सोमवार को बिशनाह के वार्ड नं. 2 में वासियों ने बिजली विभाग द्वारा दिए जा रहे अधिक बिजली बिलों के विरोध में बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के सीनियर नेता महंतराम पुरी ने कहा कि बिजली विभाग गरीब लोगों को प्रताड़ित कर रहा है, अगर मीटर लगाए गए हैं तो उनकी लोड चैक कर के भेजें न कि आफिस से प्रिंट निकाल कर।'

ये भी पढ़ें: ''जाको राखे साइयां मार सके ना कोय'', हैरान कर देगी पूरी घटना

उन्होंने कहा कि मीटर रीडर लोगों के घरों में पहुंच कर उन्हें बिजली बिल थमा रहें हैं और जब यही बात लेकर लोग बिजली विभाग के मीटर रीडर से की तो उन्होंने कहा की गलती से मीटर दूसरे मीटर से एटेच हो गया था इसलिए ऐसा हो गया। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ा घपला किया जा रहा है विभाग की तरफ से जिस प्राइवेट कंपनी को मीटर लगाने का टेंडर दिया गया है उन्हीं लोगों को मीटर लगाते समय जिन लोगों ने पैसे दिए उन लोगों का बिजली बिल महज दो सौ रुपए के करीब आ रहा है और हमारा पहले से तीन गुना ज्यादा आ रहा है। इसलिए हम विभाग से मांग करते हैं कि उच्चाधिकारी एसी वाले कमरों से बाहर निकल कर मामले की जांच करवाएं ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News