Kalaban के लोगों ने CM Omar Abdullah पर जताई नाराजगी, कर रहे ये सवाल...

Friday, Sep 12, 2025-06:04 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) :   उपमंडल मेंढर के कालाबन क्षेत्र में पांचवें दिन भी जमीन धंसने का सिलसिला जारी रहा जिसके चलते कई क्षेत्रों में मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें पढ़ने से लोगों का ओर भी पलायन शुरू हो गया। वहीं धीरे-धीरे लोगों का धैर्य भी जवाब देने लग गया है। 

शुक्रवार को स्थानीय निवासियों ने राज्य सरकार पर भड़ास निकालते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर जमकर निशाना साधते हुए उनपर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर यही मामला कश्मीर के अंदर हुआ होता तो मुख्यमन्त्री साहिब अपना हेलीकाप्टर लेकर उसी दिन पहुंच गए होते, परंतु कोई आज तक हमारा दर्द बांटने नहीं आया, क्या हम मुख्यमंत्री साहिब के अंडर नहीं आते, क्या हम जम्मू कश्मीर के निवासी नहीं है, आखिर हमारी अनदेखी क्यों की जाती है। आज पूरा गांव जमीनदोज होने की कगार पर है। लोगों के आशियाने ढह रहे हैं। वर्षों की मेहनत लोगों के तिनके-तिनके को जोड़ कर बनाए गए घर उनकी आंखों के सामने ढह रहे हैं लोग अपना सामान लेकर विस्थापित हो रहे हैं, परंतु हमारे माननीय मुख्यमन्त्री जी ने यहां का दौरा तक नहीं किया। हम मांग करते हैं कि सभी प्रभावित लोगों को फौरन 5/5 लाख रुपया जारी किया जाए और इस पूरे मसले का समाधान किया जाए। 

गौरतलब है कि कालाबन क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से लगातार जमीन धंसने के कारण घर सड़कें तथा कब्रिस्तान तक जमींदोज हो रहे हैं जिसके चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है क्षेत्र के लोगों में दहशत एवं तनाव का माहौल है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News