किसान आंदोलन का जम्मू पर भी पड़ रहा असर, ट्रेनों के आवागमन में देरी से यात्री परेशान

4/23/2024 10:10:21 AM

जम्मू: पंजाब के बार्डर पर जारी किसान आंदोलन के चतले देश के विभिन्न राज्यों से आने वाली अधिकांश ट्रेनों का आवागमन देरी से होने के कारण पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें :  Tulip Garden Srinagar के टूटे सारे रिकॉर्ड, 4 लाख से पार हुई Tourists की संख्या

जम्मू रेलवे स्टेशन में भारी संख्या में पर्यटक व मां वैष्णो देवी के यात्रियों को प्लेट फार्म पर ही अपने बच्चों, बुजुर्गों के साथ रुकने के लिए विवश होना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार प्लेट फार्म पर भारी भीड़ हो गई है। यात्रियों ने बताया कि खुले में मच्छर आदि से फैलने वाली बीमारी का भी भय सता रहा है। अधिकांश ट्रेनें 5 से 9 घंटे देरी से आ रही हैं और उसी तरह से देरी से प्रस्थान कर रही हैं। मां के दर्शनों के बाद जम्मू से आए महाराष्ट्र के यात्री ने कहा कि यात्री की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार और रेलवे की जिम्मेदारी है। उनको इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए। इस संबंध में जब संबंधित अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो वह फोन पर उपलब्ध नहीं हो सके।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News