Jammu के इस शहर में सड़क पर गड्‌ढे ही गड्‌ढे, आवागमन में भारी परेशानी

5/2/2024 5:04:52 PM

 आर एस पुरा ( मुकेश ) : दबलेहर कोटली मियां फतेह सड़क मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने से मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है। जिसको लेकर लोगों में स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रति भारी रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि 1 साल पहले ही इस सड़क का निर्माण किया गया था, मगर सड़क बनने के बाद कुछ ही महीना के बाद तारकोल उखड़नी शुरू हो गई। जिसकी वजह से अब यह सड़क पूरी तरह से खत्म हो गई है व इसने गड्ढों का रूप ले लिया है। 

ये भी पढ़ेंः  Katra News: पुलिस की नशा कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई, प्रोपर्टी फ्रीज

ये भी पढ़ेंः  लद्दाख लोकसभा सीट से BJP के उम्मीदवार ताशी गयालसन ने भरा नामांकन, कॉन्ग्रेस के इस नेता से होगा मुकाबला 

 ग्रामीणों का कहना है कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद इस सड़क का निर्माण हुआ था, मगर अफसोस इस बात का है कि संबंधित ठेकेदार ने तरकोल बिछाते समय गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जिस कारण सड़क कुछ ही महीनों के भीतर उखड़नी शुरू हो गई। इसी रास्ते से बच्चे स्कूल को जाते हैं जिससे उन्हें काफी परशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि कोई महिला या बुजुर्ग व्यक्ति स्कूटरी से निकलता है तो उनका संतुलन बिगड़ने से वे गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क को जल्द से जल्द दौबारा बनाया जाए।


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News