Jammu : बेमौसमी बारिश से किसान परेशान, बंपर पैदावार के बाद भी नहीं हो रही कटाई
Friday, May 03, 2024-12:53 PM (IST)

सांबा ( अजय ) : जम्मू कश्मीर में जिस तरह से मौसम करवट ले रहा है उससे किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है की गेंहू की फसल पक कर तैयार हो गई है, लेकिन बारिश के कारण और कंबाइन मशीन नहीं पहुंचने के चलते फसलों की कटाई नहीं हो रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले मई महीने तक किसान फसलें काट देते थे, लेकिन इस बैमोसमी बारिश और उसके बाद मशीनों और मजदूरों की कमी के चलते किसानों की तैयारी हुई फसल अभी तक खेतों में ही है। बारिश के बाद कुछ दिन फसलों को सूखने का समय लगता है, लेकिन फिर बारिश आ जाती है। इससे किसानों की पक कर तैयार हुई फसल कटाई के लिए रूकी हुई है और किसानों को फसल खराब होने की चिंता सता रही है।
ये भी पढ़ेंः Poonch: जिला विकास आयुक्त ने बेदार क्षेत्र का किया दौरा, पीड़ित परिवार से की भेंट