जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां Alert
Saturday, Oct 04, 2025-03:34 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देने से सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई। जानकारी के मुताबिक, यह ड्रोन शुक्रवार देर रात रामगढ़ सेक्टर के नांगा गांव के ऊपर मंडराते हुए दिखाई दिया। बताया गया कि यह पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसा था।
ड्रोन दिखने के बाद सुरक्षा बलों और पुलिस की टीमों ने तुरंत इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं हथियार या नशे का सामान तो नहीं गिराया गया है। इलाके में तलाशी अभियान लगातार जारी है और आसपास के गांवों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here