Pahalgam Attack : आतंकियों की सूचना देने वालों के लिए ईनाम की घोषणा
Wednesday, Apr 23, 2025-08:54 PM (IST)

जम्मू डैस्क : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है तथा आतंकियों का अभी तक कोई अता-पता नहीं है। वहीं इस हमले में शामिल आतंकियों को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस का भी बड़ा ऐलान सामने आया है। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों बारे सूचना देने वालों के लिए 20 लाख रुपए के ईनाम की घोषणा कर दी है। अतः जो भी उक्त हमले में शामिल आतंकियों की सूचना देगा, उसे 20 लाख रुपए ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे।
जिक्रयोग्य है कि गत दिवस जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष लोगों को अपना निशाना बनाया और धर्म पूछ कर एक-एक पर गोलियां बरसा दीं, जिस में कि 28 लोगों के मौत हो गई है। आतंकियों ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया। किसी पत्नी के आंखों के सामने आतंकियों ने पति को गोली मार दी, किसी की आंखों के सामने परिजन को मार दिया गया। दहशतगर्दों ने एक-दो नहीं, बल्कि 28 पर्यटकों को चुन-चुन कर मौत के घाट उतार दिया। दहशतगर्दी का ऐसा खौफनाक खेल खेला गया कि सुनकर किसी की भी रूह कांप उठे।