अमरनाथ यात्रा 2024 : इस दिन से शुरू होगी हैलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग
Thursday, May 30, 2024-11:21 AM (IST)

जम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों एक अच्छी खबर है। श्री अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों के लिए हैलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा जून के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एस.ए.एस.बी.) जल्द ही अपनी आधिकारिक वैबसाइट पर हैलीकॉप्टरों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए अंतिम तिथि, किराया और अन्य संबंधित जानकारी जारी करेगा।
यह भी पढ़ें : सब्जी मंडी में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान, 6 दुकानें जलकर खाक
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 52 दिवसीय यात्रा 29 जून को शुरू होगी और 19 अगस्त को समाप्त होगी। अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए अग्रिम पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो चुका है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लंगर आयोजन समितियां 15 जून को माल से लदे ट्रकों के साथ जम्मू और कश्मीर पहुंचेगी और चिन्हित स्थानों पर लंगर स्थापित करेंगी। श्राइन बोर्ड ने इस वर्ष पवित्र गुफा तक कुल 125 लंगर लगाने की अनुमति दी है। अमरनाथ यात्रा के लिए हैली सेवा तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में से एक है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन हैलीकॉप्टर बुकिंग पोर्टल शुरू किया गया है।