Delhi-Srinagar फ्लाइट में हड़कंप, 227 यात्रियों की आफत में फंसी जान
Thursday, May 22, 2025-10:45 AM (IST)

श्रीनगर/जम्मू : लगभग 227 यात्रियों को लेकर विमान की बुधवार को श्रीनगर हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग हुई। दिल्ली-श्रीनगर मार्ग पर एक विशेष एयरलाइन्स की उड़ान में खराब मौसम के कारण पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) श्रीनगर को आपात स्थिति की सूचना दी। बाद में फ्लाइट सुरक्षित रूप से यहां उतर गई। सभी यात्री सकुशल हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K : 55 वर्षीय महिला के शरीर से निकला 7 Kg का ट्यूमर, जानिए कैसे हुई सफल Surgery
एयरपोर्ट अथार्टी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई2142 में 227 के करीब यात्री सवार थे कि अचानक विमान को खराब मौसम (ओलावृष्टि) का सामना करना पड़ा। पायलट ने एटीसी एसएक्सआर (श्रीनगर) को आपातकाल की सूचना दी। पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान को सकुशल लैंड कराया और फ्लाइट शाम 6.30 बजे श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतर गई। अधिकारी ने बताया कि सभी एयर क्रू और यात्री सुरक्षित हैं और एयरलाइन द्वारा विमान को एओजी (एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड) घोषित कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here