अमरनाथ यात्रा 2025: कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा की तैयारी, अतिरिक्त बलों की तैनाती

Sunday, May 18, 2025-05:07 PM (IST)

जम्मू : पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर की गई पर्यटकों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान में युद्ध जैसे रहे हालात से जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की कमी खल रही है। अब 3 जुलाई से वा​र्षिक श्री अमरनाथ यात्रा के लिए सरकार व पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों द्वारा तैयारियां तेज हो गई हैं। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के आ​धिकारिक सूत्रों के अनुसार साढ़े 3 लाख से ज्यादा ​शिवभक्तों ने यात्रा के लिए पंजीकरण करवा लिया हैं। ऐसे में श्री अमरनाथ यात्रा के शुरू होने के साथ जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में बढ़ौतरी होने की उम्मीद सरकार और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग कर रहे हैं।

सरकारी स्तर पर अमरनाथ यात्रियों के ठहरने के स्थलों में साज सज्जा आदि का काम तेज गति से चल रहा है। वहीं सरकारी स्तर पर अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा इस बार पहले से भी कड़ी करने की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ेंः  Jammu News: करोड़ों के बैंक घोटाले में 7 के खिलाफ Chargesheet दाखिल

ऐसे में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने का रोडमैप तैयार किया जा रहा है ताकि श्री अमरनाथ यात्रा 2025 शांतिपूर्ण और धार्मिक भावना के साथ आयोजित हो सके।

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान में आतंकवादियों के मुख्यालयों को निशाना बनाए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान की तरफ से एक-दूसरे पर हमले किए गए और 10 मई को युद्ध विराम होने के बाद धीरे-धीरे शांति की बहाली हो रही है लेकिन पर्यटन उद्योग को पर्यटकों की कमी खल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News