OMG! बेखौफ चोरों का आतंक, एक साथ 9 दुकानों पर बोला धावा
Sunday, Jul 21, 2024-05:25 PM (IST)
सोपोर ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे के छोटा बाजार इलाके में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार चोरों ने कम से कम नौ दुकानों को निशाना बनाया है। चोरों ने दुकानों से नकदी और कीमती सामान चुरा लिया है। जिस कारण पीड़ित दुकानदारों को पाफी पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: Breaking News : Rajouri में ईको वैन के साथ भीषण हादसा, 2 की मौत, 6 गम्भीर घायल
सोपोर के दुकानदारों ने कस्बे में हाल ही में हुई चोरियों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने अपराधियों को पकड़ने और अपने कारोबार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस से गहन जांच की मांग की है।
ये भी पढे़ेंः भारी बारिश में भी लगे "Maa Vaishno Devi" के जयकारे, मौसम विभाग ने जारी की Report
एडीसी सोपोर एस.ए. रैना ने घटनास्थल का दौरा किया और दुकानदारों को आश्वस्त किया कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि पुलिस घटनाओं की जांच कर रही है। उन्होंने दुकानदारों को अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी और उन्हें आश्वासन दिया कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस आज सुबह घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज किया। चोरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए फिलहाल जांच चल रही है।