Jammu में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, कई वारदातों को दे दुका है अंजाम

Wednesday, Mar 19, 2025-07:36 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) : आज जम्मू के रणबीर सिंह पुरा पुलिस स्टेशन ने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत एक कुख्यात अपराधी को हिरासत में लिया है। इस अपराधी की पहचान बलविन्दर कुमार उर्फ ​​पांडे के रूप में हुई है, जो चकरोही, तहसील सुचेतगढ़, जिला जम्मू का निवासी है।

बलविन्दर कुमार पर संगठित तरीके से आपराधिक गतिविधियों में लगातार संलिप्त रहने का आरोप है, जिसने सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को खतरे में डाल दिया है। जम्मू जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में उसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं, लेकिन इसके बावजूद उसने अपनी आपराधिक गतिविधियों में कोई कमी नहीं लाई। पुलिस ने उसे कई बार गिरफ्तार किया, लेकिन कानून की सीमाओं के कारण वह फिर से सक्रिय हो गया, जिससे आम जनता के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः   J&K: 3 दिनों तक घरों में नहीं आएगा पानी, मच सकती है हाहाकार

इस संदर्भ में, जिला मजिस्ट्रेट जम्मू के निर्देश पर बलाविन्दर कुमार को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तारी को एसएचओ पुलिस स्टेशन आर.एस.पुरा के नेतृत्व में एसडीपीओ आर.एस.पुरा और एसपी मुख्यालय जम्मू की देखरेख में अंजाम दिया गया। स्थानीय निवासियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने और अपराधों पर नियंत्रण लगाने की सराहना की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News