गहरी खाई में गिरे सेना के वाहन को लेकर नई Update: अब तक 10 जवान शहीद, 11 घायल
Thursday, Jan 22, 2026-04:36 PM (IST)
डोडा (पारुल दुबे): जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भदरवाह–चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खन्नी टॉप के पास गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सेना का एक वाहन फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें 10 सेना के जवान शहीद हो गए, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, हादसे के समय वाहन में कुल 21 सैनिक सवार थे।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) भदरवाह, डॉ. वर्षा शर्मा ने बताया कि हादसे में 10 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 10 जवानों को उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया गया है, जबकि एक जवान को मामूली चोटें आई हैं, जिसका इलाज सब-डिविजनल अस्पताल (एसडीएच) भदरवाह में चल रहा है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क पर जमी बर्फ (फ्रॉस्ट) के कारण वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई। हादसे की सूचना मिलते ही डिप्टी कमिश्नर डोडा, हरविंदर सिंह (आईएएस), स्वयं एसडीएच भदरवाह पहुंचे और रेस्क्यू, उपचार तथा घायलों की निकासी कार्यों की निगरानी की।
जिला प्रशासन, पुलिस और सेना के वरिष्ठ अधिकारी आपसी समन्वय के साथ स्थिति को संभालने में जुटे रहे। इसके अलावा भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सा व्यवस्थाओं की निगरानी की। जीएमसी डोडा से डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और एंबुलेंसों को भी सहायता के लिए तैनात किया गया।
इस दुखद हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
जिला प्रशासन ने भी शहीद जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया है कि घायलों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता और सहयोग प्रदान किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
