J&K: Doctors के लिए सरकार के नए आदेश, अब करना होगा यह काम
Saturday, Jul 26, 2025-08:36 PM (IST)

जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना इत्तू ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए नया आदेश जारी किया है। अब सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को ड्यूटी के समय सफेद एप्रन पहनना और नाम व पद वाली नेम प्लेट लगाना जरूरी होगा। सरकार का कहना है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कई बार मरीजों को यह पहचानने में परेशानी होती है कि कौन डॉक्टर है और कौन पैरामेडिकल स्टाफ।
स्वास्थ्य विभाग के सर्कुलर के मुताबिक, यह नियम एनएचएम और आयुष के तहत काम कर रहे डॉक्टरों पर भी लागू होगा। सभी अस्पतालों के प्रमुख, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और चीफ मेडिकल ऑफिसर को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके संस्थानों में यह नियम पूरी सख्ती से लागू हो। इस कदम से मरीजों को इलाज के दौरान डॉक्टरों और स्टाफ को पहचानने में आसानी होगी और अस्पतालों में बेहतर अनुशासन भी देखने को मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here