पहले तीन नवरात्रों  में 1.0 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर किया नमन

4/11/2024 7:57:00 PM

कटड़ा (अमित): नवरात्रों के दौरान दिन-प्रतिदिन मां भगवती के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा बढ़ता ही नजर आ रहा है। आंकड़े बताते हैं कि जारी चैत्र नवरात्रों के पहले तीन दिनों के दौरान श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। हालांकि यह आंकड़े पिछले साल के नवरात्रों से कम हैं, पर फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी नवरात्रों के दौरान 3 लाख के करीब श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन करेंगे।

पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले नवरात्र पर 34,753, दूसरे 34,458 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर मां भगवती की प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तो वहीं वीरवार को तीसरे नवरात्र के उपलक्ष पर श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ इजाफा देखने को मिला।

 

 

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News