कश्मीर में कुदरत का 'Cold Torture': रिकॉर्ड तोड़ तापमान, बर्फ की चादर में कैद हुई वादी!

Friday, Jan 09, 2026-01:14 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) :  जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में कई जगहों पर इस मौसम का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया। जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले माइनस 1.6 डिग्री था। श्रीनगर एयरपोर्ट पर तापमान माइनस 2.2 डिग्री से गिरकर माइनस 6.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो रात भर में सबसे ज़्यादा गिरावट में से एक है।

दक्षिण कश्मीर के जिलों में भी ऐसा ही ट्रेंड देखा गया। काजीगुंड में तापमान 0.1 डिग्री से गिरकर माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि अनंतनाग में बुधवार के माइनस 0.7 डिग्री के मुकाबले माइनस 6.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।  शोपियां में तापमान माइनस 4.3 डिग्री से घटकर माइनस 7.8 डिग्री और पुलवामा में पहले के माइनस 5.1 डिग्री के मुकाबले माइनस 6.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मशहूर टूरिस्ट रिसॉर्ट पहलगाम में पिछले दिन के माइनस 7.2 डिग्री के मुकाबले माइनस 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 7.6 डिग्री से घटकर माइनस 9.2 डिग्री हो गया। सोनमर्ग में तापमान माइनस 9.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो बुधवार के माइनस 10.1 डिग्री से थोड़ा ज़्यादा है।

जम्मू इलाके में भी कई जगहों पर रात के तापमान में गिरावट देखी गई। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान बुधवार के 8.7 डिग्री से घटकर 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि जम्मू एयरपोर्ट 9.3 डिग्री से घटकर 7.7 डिग्री पर आ गया।

भद्रवाह में बुधवार के माइनस 2.6 डिग्री से थोड़ा कम, माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि कटरा में 6.4 डिग्री से घटकर 4.1 डिग्री सेल्सियस हो गया।

लद्दाख में बहुत ज़्यादा ठंड बनी रही।  लेह में तापमान माइनस 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो बुधवार के माइनस 13.4 डिग्री से कम है। द्रास सबसे ठंडी जगह रही, जहां तापमान माइनस 24.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि हानले में माइनस 16.9 डिग्री और न्योमा में माइनस 20.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा शीत लहर जारी रहने की संभावना है, जबकि जम्मू क्षेत्र में कोहरे की वजह से आज कई जगहों पर यातायात बाधित हुआ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News