J&K में बड़ी वारदात, सरेआम सड़क पर नाबालिग की बेरहमी से हत्या
Monday, Jan 13, 2025-01:17 PM (IST)
जम्मू(मुकेश): जम्मू में एक नाबालिग युवक की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा केस की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः J&K Breaking : PM Modi का जनता को लोहड़ी का तोहफा, जैड-मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन
जानकारी के अनुसार भटियारी गांव के रहने वाला अजय कुमार शाम को अपने घर से निकला और रोड की तरफ एक मेटाडोर में अपने दोस्तों के पास बैठा था। यहां बिशनहा की तरफ से एक स्विफ्ट कार आई जिसमें 5 बदमाश सवार थे। कार में सवार 4 बदमाश अचानक बाहर निकले और उन्होंने मेटाडोर में बैठे अजय कुमार को गाड़ी से बाहर निकाल कर उस पर हथियारों के साथ हमला कर दिया। इस हमले में अजय की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः J&K : SKIMS एक बार फिर सुर्खियों में, खूब वायरल हो रहा यह Video
जैसे ही लोग अपने घर से बाहर आए तो उन्होंने देखा कि अजय तड़प रहा है। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची अजय की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शक के तौर पर कुछ लोगों को पकड़ा है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi के भक्तों के लिए Good News, खत्म हुआ इंतजार
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here