पर्यटकों को खूब पसंद आ रहा कश्मीर का Tulip Garden, 5 दिनों में आंकड़ा पहुंचा 51 हजार के पार

3/29/2024 2:21:41 PM

जम्मू: श्रीनगर में जबरवान पहाड़ियों की तलहटी में बने एशिया के सबसे बड़े टयूलिप गार्डन टयूलिप बल्बों से गुलजार है और इसे पर्यटकों के लिए 23 मार्च को खोल दिया गया था। 5 दिन में 51000 से अधिक पर्यटक गार्डन देखने पहुंचे हैं। आजकल गार्डन पर्यटकों के लिए एक मुख्य आकर्षण का केंद्र बन कर उभरा है।

यह भी पढ़ें :  गुरेज घाटी की ओर घूमने जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर, हो सकती है परेशानी

बता दें इस वर्ष ट्यूलिप के फूलों की 5 नई किस्में भी उगाई गई हैं जोकि पर्यटकों को और अधिक मंत्रमुग्ध करते हैं। टिकटें खरीदने आए पर्यटकों की लंबी कतारों को कम करने के लिए, संबंधित विभाग ने ऑनलाइन टिकट प्रोसेस की शुरूआत कर दी है जिससे अब पर्यटक घर बैठे टिकटें खरीद सकते हैं।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News