Snowfall: बर्फ में चांदी की तरह चमक रही कश्मीर घाटी, पर्यटकों को लुभा रहे नजरे

4/28/2024 2:00:04 PM

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : अप्रैल के आखिरी सप्ताह में गुलमर्ग, सोनमर्ग और गुरेज के ऊंचे इलाकों समेत कश्मीर घाटी के कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। इस अप्रत्याशित बर्फबारी ने घाटी को सर्दियों के मौसम में बदल दिया है, जिससे इसके घास के मैदान और पहाड़ सफेद चादर में लिपट गए हैं। हालांकि बर्फबारी की सही मात्रा अभी तक उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि घाटी के ऊपरी इलाकों में काफी बर्फबारी हुई है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः Firing: 'आप' नेता की दुकान पर  फायरिंग, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

ये भी पढ़ेंः Samba News: गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी कार, मौके पर मची चीख-पुकार

निचले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का मिश्रण देखने को मिल रहा है। बर्फबारी के कारण घाटी में जाने का मुख्य मार्ग बांदीपोरा-गुरेज मार्ग बंद हो गया है। हालांकि, इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों का उत्साह कम नहीं हुआ है, जो अप्रैल में बर्फबारी के दुर्लभ नजारे का आनंद ले रहे हैं।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News