जम्मू-कश्मीर के डोडा  में बड़ा हादसा, 4 साल की बच्ची समेत 5 की मौत

4/14/2024 3:24:49 PM

जम्मू ( रविंदर) : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को एक कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए।  जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को प्रभावित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कार कठवा से ठठरी जा रही थी और शाम लगभग 7 बजे खानपुरा में यह हादसा हुआ। ठठरी थाना प्रभारी सुरेश गौतम की अगुवाई में बचाव अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक महिला और 4 वर्षीय एक बच्ची समेत 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत गंभीर बताई जाती है।

ये भी पढ़ेंः Jammu : कश्मीरी पंडितों का एक संगठन Congress में हुआ शामिल

पुलिस ने मृतकों की पहचान मुख्तियार अहमद, रियाज अहमद, मोहम्मद रफी और इरीना बेगम के रूप में की है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मारी गई 4 साल की बच्ची मोहम्मद आमिर और साइमा की बेटी थी जो इस हादसे में घायल हो गए हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है। अन्य घायलों में सूफियान शेख और 2 लड़कियां शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी घटना पर दुख जताया और चेनाब नदी घाटी क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की।

ये भी पढ़ेंः Breaking News: लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर मियां अल्ताफ का बयान, कहा - मेरी तबीयत...


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News