जम्मू-कश्मीर में इस दिन मनाई जाएगी ईद-उल-फितर, तैयारियों पर जोरों पर

4/9/2024 10:54:22 PM

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में भी कल ईद मनाई जाएगी। कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नसीर-उल-इस्लाम ने ऐलान करते हुए कहा कि पूरे जम्मू कश्मीर में कल ईद उल फितर का पावन त्यौहार मनाया जाएगा। वहीं लद्दाख में जमीअत उल उलमा इसना अशरिया (कारगिल) ने भी 10 अप्रैल को ही ईद मनाने का ऐलान किया है।

जम्मू-कश्मीर में लोग मंगलवार शाम को रमजान महीने के समाप्त होने के बाद ईद त्योहार का इंतजार कर रहे हैं। ईद के मौके पर बाजार में ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। ईद-उल-फितर के त्योहार के अवसर पर स्थानीय लोग पिछले दो दिनों से नए कपड़े, बेकरी, मटन, पोल्ट्री, सब्जियां, खिलौने, बच्चों के लिए पटाखे और यहां तक कि नए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ रहे हैं।  यह एक ऐसा समय है जब परिवार एक साथ आते हैं और पूरा समुदाय खुशियां मनाता है। उन्होंने कहा कि हम हर साल ईद उल फ़ितर का इंतज़ार करते हैं। यह एक ऐसा समय है जब हम अपने पारंपरिक परिधान और रीति-रिवाजों के ज़रिए अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं। 


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News