जम्मू-कश्मीर में फिर लौटेगा मानसून! अगले 5 दिनों को लेकर जारी हुआ Update

Sunday, Jul 20, 2025-04:12 PM (IST)

जम्मू डेस्क: मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की भविष्यवाणी की है। यह सिलसिला सोमवार से शुरू होगा और अगले चार दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।

21 जुलाई को जम्मू के मैदानी इलाकों में सुबह के समय बारिश होने की संभावना है। वहीं, कश्मीर घाटी में दोपहर, शाम या रात के समय कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।

22 जुलाई को बारिश का दायरा बढ़ सकता है। इस दिन जम्मू-कश्मीर के ज़्यादातर हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी। जम्मू में दिन की शुरुआत में बारिश हो सकती है, जबकि कश्मीर घाटी और ऊंचाई वाले इलाकों में दोपहर के बाद बारिश की संभावना है। हालांकि, कुछ जगहों पर मौसम शुष्क भी रह सकता है।

23 जुलाई को भी कई हिस्सों में मानसूनी बारिश जारी रह सकती है। इसके बाद, 24 जुलाई को बारिश में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है। इस दिन कुछ इलाकों में ही हल्की बारिश हो सकती है और मौसम में सुधार के संकेत मिल रहे हैं।

25 जुलाई से पूरे क्षेत्र में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। अधिकतर जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा और केवल कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद फिलहाल किसी बड़ी या व्यापक बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News