J&K: मौसम विभाग ने जारी किया Alert, इन दिनों में होगी बारिश व बर्फबारी
Monday, Dec 16, 2024-01:52 PM (IST)
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में सर्दी का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ रहा है। लोगों को शीतलहर के साथ-साथ शुष्क ठंड में ठिठुरते देखा जा सकता है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आमतौर पर शुष्क मौसम रहेगा।
ये भी पढ़ेंः J&K Weather: Kashmir में पारा शून्य से नीचे, सोनमर्ग, जोजिला सहित कई इलाकों में Alert जारी
18 , 19 और 20 दिसम्बर को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहेगा। विभाग के अनुसार 21 और 22 दिसम्बर को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा 21 दिसम्बर की देर रात से 22 की सुबह तक ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी होगी। इसके बाद 23 से 25 दिसम्बर तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और शुष्क मौसम रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: जम्मू कश्मीर में नशीले पदार्थ की बड़ी खेप बरामद, 2 गिरफ्तार
विभाग द्वारा आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर शीत लहर जारी रहेगी। विभाग ने पर्यटकों/यात्रियों/ट्रांसपोर्टरों को प्रशासन/यातायात की एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here