J&K : इस शहर के लोगों में दहशत.... 3 दिनों में चोरी की 6 वारदातें
Wednesday, Apr 16, 2025-03:41 PM (IST)

जम्मू : बाहु फोर्ट के गौरख नगर सहित जानीपुर व पलोड़ा क्षेत्र में चोरों ने 3 वारदातों को अंजाम दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है। गौरतलब है कि 3 दिनों के दौरान शहर में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: जम्मू-राजौरी-पुंछ National Highway पर यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त
बाहु फोर्ट के गोरख नगर में चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर लिया। घर के सदस्य के अनुसार वह दोपहर को 12 बजे डाक्टर के पास गए थे। शाम को जब वापस लौटे तो देखा कि दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और भीतर से सारे गहने और नकदी चोरी हो चुकी थी। इस संदर्भ में शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। वहीं जानीपुर में दिन-दिहाड़े चोरों ने एक घर में घुस कर ट्रांसफार्मर चुरा लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार मोहल्ले में यह चोरी की 6वीं वारदात है। नशेड़ियों को पुलिस का कोई डर नहीं रहा, जिसके चलते आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। यह नशे के आदि चोर घर के नल, वॉश रूम का सामान तक नहीं छोड़ रहे। पलोड़ा में चोर नाली के ऊपर पड़े लोहे के झंगले चुरा कर ले गए। सारी वारदात CCTV में कैद हो चुकी है। चोर आटो पर आते हैं और नालियों के ऊपर से लोहे के झंगले उठा कर ले जाते हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।
ये भी पढ़ेंः OMG ! पालतू कुत्ते के साथ नगर निगम का ऐसा सलूक ... जमकर हंगामा
गौरतलब है कि गत दिवस गांधी नगर के नानक नगर में चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं पटोली मगोत्रियां में भी चोरी की वारदात हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here