J&K: "महिलाओं को अधिकार देने का समय..." Dr. Farooq Abdullah
Wednesday, Apr 09, 2025-04:31 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि अब समय आ गया है कि महिलाओं को मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए उनके अधिकार दिए जाएं और उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही महिला केंद्र स्थापित किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः J&K: आतंकवाद के खिलाफ Amit Shah की Zero Tolerance नीति, दिए निर्देश
डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक महिलाओं को उनके अधिकार नहीं मिलेंगे, तब तक देश तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, "अब समय आ गया है कि महिलाओं को उनके अधिकार दिए जाएं। 50 प्रतिशत आबादी वाली महिलाओं को उनके अधिकार मिलने चाहिए और संसद को विधेयक पर तत्काल कदम उठाने चाहिए, ताकि महिलाओं को उनके अधिकार मिल सकें।"
ये भी पढ़ेंः Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा J&K का सीना, Operation शुरू
उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुट है और हम यहां महिला केंद्र स्थापित करेंगे। मैंने इस संबंध में भूमि की पहचान करने को कहा है। हम उनकी (महिलाओं की) सहायता के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।" विधानसभा में विपक्ष के बयानों पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि दुश्मन हमेशा वहीं रहेंगे, लेकिन “हम अपना काम करेंगे और जम्मू-कश्मीर को समस्याओं से बाहर निकालेंगे।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here