J&K: इस इलाके पर कभी भी हो सकता है हमला, घूम रहे आतंकवादी
Thursday, Apr 03, 2025-07:35 PM (IST)

कठुआ : कठुआ में सुरक्षाबलों ने बच कर भाग रहे आतंकियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया है। पिछले 12 दिनों से चल रहे इस अभियान में सुरक्षाबलों को उम्मीद है कि तीनों आतंकवादी कठुआ के एक जंगली इलाके में छिपे हुए हैं। आतंकियों की धर-पकड़ के लिए क्षेत्र में 6 से 7 किलोमीटर के दायरे में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है और भागे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Jammu रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों का बड़ा Action, दुकानदारों पर गिरी गाज
संदिग्धों से पूछताछ और हिरासत में लिए गए लोग
आतंकवादियों की गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए 27 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ की गई है। ऑपरेशन के दौरान कुछ आतंकवादियों ने भोजन लेकर भागने के लिए दो घरों में भी घुसने का प्रयास किया। सुरक्षाबलों ने पूछताछ के लिए एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित छह व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने इस क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को सहायता प्रदान की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here