J&K के इस इलाके में आतंकी हमले का खौफ, लोगों ने की लाइसैंसी हथियारों की मांग

Thursday, Apr 03, 2025-01:23 PM (IST)

कठुआ :  कठुआ एनकाउंटर के बाद आस-पास के इलाकों में लोगों दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां पर आतंकियों के जंगलों में छिपे होने की सम्भावना के चलते पंजतीर्थी के निवासी सेना से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। लोगों ने सेना की स्थायी चौकियों की मांग की है। भड्डू पंचायत, लोअर भड्डू पंचायत, डडवाडा, अपर डूंगाडा, लोअर डूंगाडा और बरोटा पंचायत के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। इन निवासियों का कहना है कि पंजतीर्थी लंबे समय से आतंकवादियों के आवागमन का एक प्रमुख मार्ग बन गया है। लोगों ने यह भी मांग की है कि उन्हें लाइसैंसी हथियार उपलब्ध करवाएा जाएं ताकि वे स्वयं की रक्षा कर सकें।

ये भी पढ़ेंः  J&K : 24 घंटे में पाक का दूसरा Attack, पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर Firing

स्थानीय निवासियों ने बताया कि वर्तमान में जिस क्षेत्र में मुठभेड़ चल रही है, वह अत्यंत संवेदनशील हो गया है। आतंकवादियों के पास आधुनिक हथियार हैं और वे जंगलों में छिपे रहते हैं, जिससे नागरिकों में भय का माहौल पैदा हो गया है। इस संदर्भ में, उन्होंने सरकार से अपील की है कि उज्ज दरिया से सटे क्षेत्रों के निवासियों को तुरंत हथियार लाइसेंस जारी किया जाए।

ये भी पढ़ेंः  Jammu में लग सकते हैं कूड़ों के बड़े ढेर, सफाई कर्मचारियों दी चेतावनी

यहां के संवाददाताओं ने बताया है कि जब तक यह सुनिश्चित नहीं किया जाएगा कि आतंकवादी घटनाएं नहीं होंगी, तब तक लोगों के दिलों में डर का माहौल बना रहेगा। दिलावर जैसे शांतिप्रिय इलाके में आए दिन इस प्रकार की वारदातों में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों ने बेवजह घरों से निकलना बंद कर दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News