J&K शाम ढलते ही घरों में छिप जाते हैं लोग, इस इलाके में आतंकियों की दहशत

Sunday, Mar 30, 2025-02:31 PM (IST)

कठुआ :  कठुआ जिले के हीरानगर क्षेत्र में हाल में हुई आतंकी मुठभेड़ ने लोगों के बीच एक बार फिर से दहशत फैला दी है । लोग डर के साय में जीने को मजबूर हो गए हैं, जिसके चलते लोग अंधेरा होते ही अपने घर में छिप जाते हैं। कठुआ के आस पास क्षेत्र में लोग घबराए हुए हैं कि कहीं उन पर कोई आतंकी हमला न हो जाए।  खासकर पहाड़ी क्षेत्र बनी में, जहां लोग अब अंधेरा होते ही अपने दरवाजे बंद कर घरों में कैद होते जा रहे हैं। मुठभेड़ की चर्चा सभी जगहों में गर्म है, और इससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। 

ये भी पढ़ें ः  पहले नवरात्रे पर Maa Vaishno Devi के दरबार में जनसैलाब, दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु

पिछले वर्ष बनी में आतंकी गतिविधियों के दौरान पुलिस द्वारा चलाए गए तलाशी अभियानों का परिणाम भी निराशाजनक रहा, जिससे स्थानीय लोगों की चिंताएं और बढ़ गईं। जहां खुलेआम घूमने वाले आतंकवादियों ने लोगों को निशाना बना सकते हैं। बनी-भद्रवाह मार्ग पर भी भारी नुकसान हुआ है और निर्दोष समाजसेवी, जैसे दयाराम की दिनदहाड़े हत्या ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। 

ये भी पढ़ेंः  Kathua Encounter: 2 पाकिस्तानी आतंकवादियों के शव बरामद, बड़ा खुलासा

आजकल स्थानीय लोग चौक-चौराहों और दुकानों पर केवल आतंकवादी हमलों की चर्चा कर रहे हैं, और उनकी चिंता इस बात की है कि क्या उन्हें फिर से ऐसे बुरे दिनों का सामना करना पड़ेगा। इस प्रकार, कठुआ जिले के बनी क्षेत्र में आतंकवाद का साया फिर से बनने लगा है, जिसने लोगों को एक असुरक्षित और घबराए हुए माहौल में धकेल दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News