J&K : भारतीय सेना के जवान ने Service Rifle से खुद पर चलाई गोली
Sunday, Apr 06, 2025-04:44 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद पर गोली चला कर आत्महत्या कर ली है। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना किसी शिविर में हुई, जहां जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, जिसके बाद तुरंत ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जवान करीब 2 महीने की छुट्टी से लौटने के बाद 28 मार्च को ड्यूटी पर आए थे।
ये भी पढ़ेंः J&K में विधानसभा सत्र फिर हो रहा शुरू ... जानें किस मुद्दे पर होगी खास चर्चा
मृत जवान की पहचान सिपाही विजय कुमार मूल निवासी राजस्थान के तौर पर हुई है, जोकि 26 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे, वह ड्यूटी पर थे जहां उन्होंने खुद पर गोली चला कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रामबन जिला अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ेंः बंद हो जाएगा 500 रुपए का नोट !... RBI जारी करने जा रहा नए Note
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here