Mehbooba Mufti ने PDP के चुनाव प्रचार को लेकर प्रशासन पर लगाए आरोप

5/10/2024 1:19:40 PM

जम्मू/श्रीनगर : पीपुल्स डैमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) प्रधान एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर आरोप  लगाया है। उन्होंने कहा है कि अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर उनके चुनाव प्रचार के दौरान उनके लोगों से मिलने की प्रक्रिया में बाधाएं डाली जा रही हैं और उन्हें संसद तक पहुंचने से रोक रहा है। पुराने श्रीनगर शहर के फतेह कदल इलाके में बैठक को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसले और उसके बाद बनाए गए माहौल से जम्मू-कश्मीर के लोग बहुत निराश हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर में कब्रिस्तान जैसी शांति थोप रही है जो स्थानीय लोगों के लिए अस्वीकार्य है। 

ये भी पढ़ेंः Breaking news: 'जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट' अवैध संगठन घोषित

प्रशासन पर सबको समान अवसर उपलब्ध न करवाने का आरोप लगाते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पिछले कुछ समय से मुझे संसद तक पहुंचने से रोकने के लिए दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन और पुलिस भाजपा के प्रतिनिधियों का समर्थन कर रहे हैं, जबकि पी.डी.पी. एवं नैकां को चुनाव प्रचार करने से रोका जा रहा है। पी.डी.पी. प्रधान ने आरोप लगाया कि भाजपा धार्मिक मामलों पर ध्यान केंद्रित करते हुए समुदायों को आपस में लड़ाने के लिए ‘मंगलसूत्र’ एवं ‘हिंदू-मुस्लिम’ जैसे मुद्दों पर बात कर रही है। उन्होंने कहा कि लोग धार्मिक मुद्दों को उठाने के उनके इरादों से भली-भांति परिचित हैं तथा वह इस बात को भी समझते हैं कि यह पार्टी देश व इसके लोगों के लिए कुछ भी बेहतर नहीं करने वाली। महबूबा ने कहा कि भाजपा केवल हिंदू व मुसलमान को एक-दूसरे से लड़ाने के अपने प्रयासों के तहत माहौल को गर्माए रखना जानती है। उन्होंने कहा कि केंद्र में दोबारा सत्ता में आने की सूरत में भाजपा संविधान को खत्म कर देगी।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News