Jammu Kashmir: इस इलाके के लोगों की खतरे में जान! प्रशासन से कर रहे ये मांग

Tuesday, Jul 08, 2025-01:19 PM (IST)

राजौरी (शिवम बख्शी) : राजौरी में एक व्यक्ति के घर को भारी नुकसान होने का मामला सामने आया है। पुंछ नेशनल हाईवे पर राजौरी स्थित इरवान खनेतर इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हाईवे निर्माण स्थल से गिरे मलबे के कारण मोहम्मद सादिक के मकान को भारी नुकसान पहुंचा।

PunjabKesari

यह मकान नेशनल हाईवे के बिलकुल किनारे स्थित है। जानकारी के अनुसार, बीती रात हुई भारी बारिश के कारण सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बनाई गई सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे मलबा नीचे बसे रिहायशी इलाकों में जा गिरा और घर को नुकसान पहुंचा।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों ने BRO और निर्माण कार्य में लगी अन्य एजेंसियों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई, जिससे अब लोगों की जान-माल को खतरा उत्पन्न हो गया है। लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News