J&K: भूख हड़ताल पर बैठे इस विभाग के कर्मचारी, प्रशासन को दी सख्त चेतावनी
Tuesday, Jul 08, 2025-05:39 PM (IST)

जम्मू (मोहित शर्मा/तनवीर): जम्मू कश्मीर में बिजली विभाग के आस्थाई (डेली वेज) कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वे काफी समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं, कोई समाधान नहीं हुआ।
कर्मचारियों ने साफ कहा है कि अब उन्होंने मिलकर फैसला लिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक वे भूख हड़ताल खत्म नहीं करेंगे। उन्होंने एलजी प्रशासन और उमर अब्दुल्ला सरकार से अपील की है कि उनकी परेशानियों को जल्द से जल्द हल किया जाए।
आस्थाई कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी है कि अगर भूख हड़ताल के दौरान किसी साथी को कुछ भी होता है, तो इसकी जिम्मेदारी उमर अब्दुल्ला सरकार की होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here