J&K में बारिश का सितम... मासूम बच्चे सहित 4 फंसे, पुलिस ने चलाया Rescue

Monday, Aug 25, 2025-05:56 PM (IST)

कठुआ (लोकेश) : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अचानक आई बाढ़ में तीन लोग और एक मासूम बच्चा रावी नदी के तेज बहाव में फंस गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल ने त्वरित कार्रवाई कर घंटों की मशक्कत के बाद सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया। मिली जानकारी के अनुसार, थेइन गांव निवासी मोहम्मद शफी (60), उनकी पत्नी रेशमा (50), बेटी परवीन (28) और दो वर्षीय बच्चा रविवार को नदी किनारे मौजूद थे। इस बीच पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के चलते रावी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और सभी पानी के बीच फंस गए। हालात बिगड़ते देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 

खबर मिलते ही DSP रवींद्र सिंह और लखनपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर तारिक अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बचाव अभियान में NDRF और SDRF की टीमें, पठानकोट पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने भी अहम भूमिका निभाई। संयुक्त प्रयासों से चारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय निवासियों ने पुलिस और बचाव दल की तत्परता की जमकर सराहना की और कहा कि यदि समय पर कार्रवाई न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

 गौरतलब है कि कठुआ जिले में लगातार बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और आपात स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News