J&K के इस पुल में आया बड़ा गैप , वाहन फंसे... कई रास्तों पर यातायात ठप्प
Sunday, Aug 24, 2025-02:34 PM (IST)

कठुआ ( लोकेश ) : जिला कठुआ में मूसलाधार बारिश ने हालात बेहद खराब कर दिए हैं। भारी जलप्रवाह और पुलों पर बढ़ते दबाव के चलते प्रशासन ने कई अहम निर्णय लिए हैं। लंगेट मोड़ स्थित सहार खंड के पास नेशनल हाइवे पर बने दोनों पुलों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, पहले पुल को पहले ही नुकसान पहुंच चुका था, जबकि दूसरे पुल पर भी दरारें आने और खतरे की आशंका जताई गई है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए इस मार्ग से यातायात को पूरी तरह रोक दिया गया है।
इसी प्रकार कोटपुन्नू क्षेत्र में स्थित पंडोरी पुल भी बारिश के कहर से नहीं बच पाया। यहां बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) द्वारा बनाया गया बड़ा पुल बहाव की चपेट में आ गया और उसका हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों की सुरक्षा के लिए इस पुल से भी ट्रैफिक रोकना पड़ा है। लगातार हो रही बारिश और पुलों की यह स्थिति जम्मू-कश्मीर से बाहर जाने वाली सड़क कनेक्टिविटी को पूरी तरह ठप कर चुकी है। यात्रियों और स्थानीय लोगों को घंटों रास्तों में फंसा रहना पड़ रहा है। सड़कें और पुल बंद होने के कारण जिले के ग्रामीण इलाकों का संपर्क भी कट गया है। ट्रक, बस और छोटे वाहन तकरीबन हर मार्ग पर फंसे हुए हैं। इससे न सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि बाहर से आने-जाने वाले यात्री भी बेहद परेशान हैं।
लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, शेरपुर-कठुआ मार्ग पर आवाजाही बंद
कठुआ : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ओल्ड सांबा–कठुआ रोड को जोड़ने वाले शेरपुर से कठुआ मार्ग पर सड़क का कटाव होने से गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। इधर, पहाड़ी क्षेत्रों में भी तेज बारिश से कई जगहों पर नुकसान की खबरें हैं। कई छोटे नाले उफान पर हैं और ग्रामीण इलाकों में पानी घुसने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को नदियों और खड्डों के नजदीक न जाने की सलाह दी है।