माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, पढ़ें पूरा मामला
Tuesday, Nov 25, 2025-07:25 PM (IST)
आरएस पुरा (मुकेश): श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति आरएस पुरा की ओर से आज एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधीन संचालित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों के नए आवंटन आदेश को वापस नहीं लिया गया, तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
पत्रकार वार्ता में महंत राजेश बिट्टू, अनिल कपूर, विक्रम शर्मा, कृष्ण लाल, राज कुमार गुप्ता, सचिन चोपड़ा और नवीन शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कुल आवंटित एमबीबीएस सीटों में से 42 सीटें विशेष समुदाय को दी गई हैं, जिससे हिंदू समुदाय के पात्र विद्यार्थियों के साथ भेदभाव हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर प्रदेश स्तर पर श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति का गठन हो चुका है और आरएस पुरा में भी समिति सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
महंत राजेश बिट्टू ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी हिंदू आस्था का प्रमुख केंद्र है और श्राइन बोर्ड के अधीन आने वाले मेडिकल कॉलेज में सीटें भी हिंदू समुदाय के विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर मिलनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि सरकार और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जल्द ही अपने निर्णय को वापस नहीं लिया, तो वर्ष 2008 से भी बड़ा आंदोलन खड़ा होगा। पत्रकार वार्ता के दौरान समिति ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा दिए गए बयान पर भी कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई। इस मौके पर समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
