नशा तस्करी का मुख्य आरोपी Punjab से गिरफ्तार, सीमा पार Network से जुड़ा है कनैक्शन
Wednesday, Apr 30, 2025-04:34 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजैंसी (एस.आई.ए.) ने 33 किलोग्राम हैरोइन की बरामदगी से जुड़े मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है।
एस.आई.ए. के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान हरजीत सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब के तरनतारन जिले के कस्सेल गांव का निवासी है और सुखविंदर सिंह का पुत्र है। जांचकर्ताओं के अनुसार हरजीत सिंह सीमा पार से संचालित अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ नैटवर्क का अहम हिस्सा है।
ये भी पढ़ेंः थर थर कांप रहा Pakistan...सेना की कार्रवाई का डर, पढे़ं क्या बोले पाकिस्तान के मंत्री
हरजीत सिंह ने पहले ही गिरफ्तार अमृतपाल सिंह उर्फ फौजी का संपर्क तस्करों के कथित सरगना अमृतपाल सिंह बाठ से कराया था। समझा जाता है कि बाठ का संपर्क खालिस्तान जिन्दाबाद फोर्स से है। प्रवक्ता ने बताया कि हरजीत सिंह के आश्वासन पर अमृतपाल उर्फ फौजी इस गिरोह से जुड़ा और उसने जम्मू के सीमावर्ती इलाकों से हैरोइन की खेप प्राप्त की और उन्हें पंजाब में बाठ के सहयोगियों तक पहुंचाया। अधिकारियों का मानना है कि इस गिरफ्तारी से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह और सीमा पार नैटवर्क से उसके संबंधों का खुलासा हो सकेगा।
.ये भी पढ़ें : Pahalgam आतंकी हमले में खुफिया एजेंसियों की Input, इन 3 साजिशकर्ताओं के Pakistan से कनैक्शन
जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ए.डी.जी.पी.) आनंद जैन ने बताया, "पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब का एक व्यक्ति अखनूर से बस स्टैंड की ओर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। इसी के आधार पर पुलिस थाना बस स्टैंड की टीम ने जांच की और आरोपी को पकड़ लिया गया।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here