जम्मू के इस इलाके में जोरदार धमाके की आवाज! सहमे लोग
Saturday, May 24, 2025-03:56 PM (IST)

बिशनाह (मुकेश) : जम्मू के बिशनाह क्षेत्र में शनिवार को एक खेत में जिंदा बम मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। खेत में काम कर रहे लोगों ने बम देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने बम को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। बम को निष्क्रिय करते समय तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जो कई किलोमीटर दूर तक महसूस की गई।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं कोई संदिग्ध चीज दिखाई दे, तो उसे न छुएं और तुरंत पुलिस या नजदीकी थाने को इसकी जानकारी दें। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है, लेकिन समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here