Jammu Kashmir में जोरदार धमाका, चपेट में आया सेना का जवान

Saturday, May 17, 2025-06:07 PM (IST)

पुंछ (  धनुज शर्मा ) :  शनिवार दोपहर पुंछ जिले में भारत-पाक नियंत्रण रेखा स्थित गुल्पुर सेक्टर में जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका एक बारूदी सुरंग में  विस्फोट के कारण हुआ है जिसकी चपेट में आकर भारतीय सेना का जवान घायल हो गया है। घायल सैनिक को बेहतर उपचार हेतु विशेष चॉपर द्वारा कमांड अस्पताल भेज दिया गया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हादसा उस समय पेश आया जब भारतीय सेना का जवान मोहम्मद फयाज अग्रिम क्षेत्र नकरकोट में अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहा था। इसी दौरान उक्त जवान बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया और तेज धमाके के साथ दूर जा गिरा और घायल हो गया। 

उक्त जवान को घायल अवस्था में देख फौरन आस पास के जवान मौके पर पहुंचे ओर घायल को उठाकर आधार शिविर स्थित एम आई रूम में लाया गया जहां पर जवान को प्रथम उपचार के बाद सैन्य अस्पताल लाया गया। जहां से जवान को बेहतर उपचार हेतु विशेष चॉपर द्वारा कमांड अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार उक्त जवान की दायनी टांग चोटिल हुई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News