Kupwara सड़क हादसा: हजारों की संख्या में पहुंचे लोग, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
Saturday, Aug 03, 2024-01:29 PM (IST)
अनंतनाग ( मीर आफताब ) : कुपवाड़ा हादसे में मारे गए 3 लोगों के शव सर हमदान पहुंचे। जो कल कुपवाड़ा में हादसे का शिकार हुए थे। जैसे ही ये शव अनंतनाग पहुंचे, हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और तीनों शवों को अपने कंधों पर उठाकर अंतिम संस्कार के लिए कब्रिस्तान ले गए। इस बीच इलाके में मातम छा गया, हर आंख में आंसू थे। बता दें कि तीनों दोस्त कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में गर्मी से बचने के लिए अन्य दोस्तों के साथ गए थे, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और तीनों की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह लोग अपने घर में अकेले कमाने वाले थे।
ये भी पढ़ेंः J&K Breaking: पाकिस्तान के ISI से जुड़े 6 सरकारी कर्मचारियों के तार, हुआ सख्त Action
गौरतलब है कि शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तिंगदार-टेटवाल मार्ग पर एक वाहन के पलट कर खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना सिख ब्रिज के पास हुई, जिसमें अनंतनाग जिले के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुश्ताक अहमद खान (41) पुत्र गुलाम नबी खान, फिरोज अहमद पाला (45) पुत्र अब्दुल सलाम पाला और नजीर अहमद मगरे (55) पुत्र मुहम्मद सुल्तान मगरे के रूप में हुई है। ये तीनों सेर हमदान के रहने वाले थे। अनंतनाग पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है। पुलिस के मुताबिक, तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।