Punjab से Jammu आने-जाने वालों को झेलनी पड़ी परेशानी, जानें क्या रही वजह

Tuesday, Mar 11, 2025-03:45 PM (IST)

सांबा(अजय): जम्मू के कठुआ में तीन लोगों के लापता हो जाने के बाद उनकी लाशें मिलने से सनसनी फैल गई थी। इसके बाद इन हत्याओं को लेकर पूरे जम्मू में कई जगहों पर प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। अब इसके बाद आज विजयपुर में भी नेशनल हाईवे जाम कर लोगों ने प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ेंः Jammu पुलिस ने नाकाम की तस्करी, एक चालक को Arrest कर बेजुबानों को बचाया

जानकारी के अनुसार बिलावर में हुई तीन हत्याओं के विरोध में जिला सांबा के विजयपुर में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही बनी के विधायक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी धरना दिया और नारेबाजी की। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया। वहीं इस प्रदर्शन दौरान पंजाब से जम्मू आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़ेंः Jammu में घटा दर्दनाक सड़क हादसा, 3 ने तोड़ा दम, कई घायल

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News