Kathua Encounter : सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी, जांच दौरान हुआ बड़ा खुलासा

Wednesday, Mar 26, 2025-09:51 AM (IST)

हीरानगर(लोकेश): कठुआ जिले के हीरानगर सैक्टर के सन्याल इलाके में घुसपैठ कर आए आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस पूरे ऑप्रेशन को जम्मू-कश्मीर पुलिस के डी.जी.पी. नलिन प्रभात खुद ग्राऊंड से मॉनिटर कर रहे हैं और अभियान में शामिल भी हुए हैं।

सुरक्षाबलों को इस ऑप्रेशन के दौरान घटनास्थल से 4 एम-4 राइफल मैगजीन, 2 चीनी ग्रेनेड, 4 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आई.ई.डी) पैक, बुलेटप्रूफ जैकेट, कई जोड़ी जूते, स्लीपिंग बैग और ट्रैक सूट बरामद हुए हैं। सेना हैलीकॉप्टर से इलाके पर नजर बनाए हुए है। सेना की संयुक्त टुकड़ियां, जिसमें कमांडो, श्वान दस्ते, ड्रोन, डॉग स्क्वायड और ड्रोन शामिल हैं, इलाके में छिपे आतंकवादियों की तलाश में जुटी हुई हैं। यह अभियान पाकिस्तान से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 4 से 5 किलोमीटर दूर सन्याल गांव के भीतर स्थित ‘ढोक’ के जंगल में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुरू किया गया था।

यह भी पढ़ेंः शराब के शौकीनों को लगा तगड़ा झटका, इस तारीख से बढ़ जाएंगे Rates

विशेष अभियान समूह (एस.ओ.जी.) की एक पुलिस टीम ने सूचना मिलने के बाद सर्च ऑप्रेशन शुरू किया, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद भीषण मुठभेड़ हुई, जो करीब आधे घंटे से अधिक समय तक जारी रही। इसी ऑप्रेशन के तहत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

वहीं मंगलवार सुबह डिंगा अंब गांव में संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। यह गांव हीरानगर उपमंडल के चक दयाला क्षेत्र के पास स्थित है।

जानकारी के अनुसार डिंगा अंब गांव की एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि सेना की वर्दी पहने 2 अज्ञात व्यक्ति उसके पास पानी मांगने आए थे। पानी लेने के बाद वे दोनों पास के जंगल की ओर चले गए। इस सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तत्काल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

वही घगवाल पुलिस थाने के अंतर्गत पड़ते गुड़ा जट्टन मंडी में भी शाम 7 बजे के करीब विनोद सिंह ने किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के डी.एस.पी. डॉ. सुमित शर्मा और डी.एस.पी. ऑप्रेशन दीपक जसरोटिया तथा जवानों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।

यह भी पढ़ेंः Punjab, Himachal सहित कई राज्यों के मरीजों के लिए Good News, AIIMS Jammu में शुरू हुई नई Surgery

कठुआ जिले में कई इलाकों में डिटैक्ट हो रही है फ्रीक्वैंसी!

भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्थित हीरानगर सैक्टर में हाल ही में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद जिला के इलाकों में वायरलैस की फ्रीक्वैंसी डिटैक्ट की जा रही है। इसके बाद जिला पुलिस के अलावा सुरक्षा एजैंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं।

जानकारी के अनुसार अंदेशा जताया जा रहा है कि हीरानगर के क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ करने वाले आतंकी हाल ही में सीमा पार से आए हैं। इसी बीच इन्हीं इलाकों में वायरलैस की गतिविधियां भी दर्ज की जा रही हैं जिसके चलते सुरक्षाबल और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।

यही नहीं हाल ही में गत दिनों हीरानगर के जिस इलाके में मुठभेड़ हुई थी उसी इलाके के अलावा कठुआ जिला मुख्यालय के मगर खड्ड में वायरलैस की एक फ्रीक्वैंसी डिटैक्ट हुई है जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

आपको बताते चलें कि सुरक्षाबलों ने उस क्षेत्र से चॉकलेट, एनर्जी ड्रिंक के अलावा स्लीपिंग बैग बैटरीज और अन्य सामान बरामद किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News