J&K के इस इलाके में चारों और सुरक्षाबलों की घेराबंदी, हालात पर कड़ी नजर
Saturday, Dec 20, 2025-08:09 PM (IST)
सांबा (अजय सिंह): जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर के त्ररियाल इलाके में बीती रात दो संदिग्ध व्यक्तियों के देखे जाने के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की चारों ओर से घेराबंदी की और पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया।
जानकारी के अनुसार, सुबह तड़के एक बार फिर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया, जो अभी तक जारी है। इस संयुक्त तलाशी अभियान में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), बीएसएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें शामिल हैं।

सुरक्षाबलों ने जंगलों, खेतों, नालों और रिहायशी इलाकों में सघन तलाशी ली और क्षेत्र के सभी संपर्क मार्गों पर कड़ी नाकेबंदी कर रखी है। साथ ही स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, एक 14 वर्षीय किशोर ने बताया कि उसने दो व्यक्तियों को झाड़ियों में बैठे देखा था, जिन्होंने सेना की वर्दी पहन रखी थी और उनके पास हथियार भी थे। किशोर ने इसकी जानकारी तुरंत गांव के लोगों को दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों को सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीमों ने पूरी रात इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, अब तक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने या बरामदगी की कोई पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षाबल स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और तलाशी अभियान जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
