दिल्ली–NCR में धमाके के बाद कश्मीरी छात्रों की चिंता बढ़ी, सैंकड़ों वापस लौटने लगे
Monday, Nov 17, 2025-01:15 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क: 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके ने पूरे देश को हैरत में डाल दिया। इस धमाके में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इस धमाके का असर दूर-दूर तक फैला जिससे पूरे देश को हाई अलर्ट पर कर दिया गया। वहीं इस धमाके के बाद दिल्ली–NCR में पढ़ रहे कश्मीर के कई छात्र अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं जिसके चलते सैंकड़ों छात्रों ने अपने घरों को लौटना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीरी स्टूडेंट्स की एसोसिएशन ने बताया कि अलग-अलग कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों से लगभग 500 छात्र अपने घरों यानी कि कश्मीर लौट चुके हैं।
बतां दें ब्लास्ट के बाद जब जांच-पड़ताल शुरू हुई तो इसमें शामिल कई लोगों के तार जम्मू कश्मीर के साथ जुड़े निकले तो कहीं न कहीं इसी वजह से भी यहां पर रहने आए कश्मीरी छात्रों को शक की निगाह से देखा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने यह भी बताया है कि इस घटना के बाद पुलिस भी कश्मीरी छात्रों से लगातार पूछताछ कर रही है, जिससे वे और ज्यादा परेशान हो रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अनुसार पुलिस ने यूपी की HBTU यूनिवर्सिटी के 52 कश्मीर छात्रों का विवरण मांगा था जो उसे मिल गया है। इसके अलावा पुलिस ने मेरठ जोन में पढ़ रहे करीब 600 कश्मीरी छात्रों की भी जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
