BSF और Police की संयुक्त कार्रवाई, इस इलाके में चलाया तलाशी अभियान

Saturday, Aug 31, 2024-06:40 PM (IST)

हीरानगर (लोकेश): जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के लिए बी.एस.एफ. और पुलिस ने राजबाग पुलिस थाने के अंतर्गत पड़ते सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान गांव झाजली, कोटपुन्नू, मुकंदपुर और आसपास के क्षेत्रों में चलाया गया। जहां सुरक्षा बलों ने संभावित खतरों और असामाजिक तत्वों की पहचान करने के लिए घर-घर जाकर तलाशी ली और लोगों से पूछताछ की।

ये भी पढ़ेंः Breaking News: दर्दनाक सड़क हादसा ! CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला मंजर...

इस अभियान के तहत बी.एस.एफ. और पुलिस की टीमें पूरी सतर्कता के साथ सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण कर रही हैं। इस दौरान न केवल घरों की तलाशी ली गई, बल्कि संदिग्ध गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा बलों के साथ पूरा सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News