CBI का ट्रैप: रिश्वतखोरी के मामले में JKLFC अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

Saturday, Oct 18, 2025-03:59 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जम्मू और कश्मीर लद्दाख फाइनेंस कॉर्पोरेशन (JKLFC) में तैनात एक सेक्शन ऑफिसर (लीगल) को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। अधिकारी पर 80,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है, जिसमें से 20,000 रुपये की पहली किस्त उसने स्वीकार की थी।

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने CBI को बताया था कि संबंधित अधिकारी ने उसके 51 लाख रुपये के एमएसएमई लोन सेटलमेंट के लिए रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के दौरान पहली किस्त के रूप में 20,000 रुपये देने पर सहमति बनी।

CBI की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को ऑनलाइन UPI ट्रांजेक्शन के जरिए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच एजेंसी ने बताया कि शेष 60,000 रुपये उस समय दिए जाने थे जब अधिकारी शिकायतकर्ता के पक्ष में निर्णय करता। एजेंसी ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इसमें और कौन-कौन शामिल था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए