बारिश से कश्मीर में झेलम नदी व नाले उफान पर, बाढ़-नियंत्रण विभाग ने कही यह बात

Wednesday, May 01, 2024-10:31 AM (IST)

श्रीनगर/जम्मू: कश्मीर संभाग में भी लगातार बारिश से प्रसिद्ध नदी झेलम एवं अन्य छोटे नाले उफान पर हैं। बारिश से झेलम का जलस्तर बढ़ने से कश्मीर में लोगों को चिंता सताने लगी जबकि प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली थी। हालांकि बारिश बंद होने पर सभी ने राहत की सांस ली है जबकि मंगलवार शाम को जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई। बारिश के कारण श्रीनगर शहर में भी सड़कों पर पानी जमा हो गया, जिससे राहगीरों को आने-जाने में मुश्किलें झेलनी पड़ीं।

यह भी पढ़ें :  नहीं थम रहा रामबन में जमीन धंसने का सिलसिला, अब इन इलाकों के घरों में आई दरारें

बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद झेलम दरिया में संगम पर जलस्तर 16.53 फुट था जबकि बाढ़ का स्तर 21 से 25 फुट है। इसी तरह पंपोर में जलस्तर 4.77 मीटर, राम मुंशी बाग में 18.04 फुट, अशम में 11.66 फुट और वुल्लर में 1577.48 मीटर दर्ज किया गया। इसी तरह छोटे नदी-नालों में विशो नाला में 5.42 मीटर, रामबियारा नाला-वाची में 1.18 मीटर, शेषनाग झील से निकलने वाला लिद्दर नाला बटकूट में 0.26 मीटर, दूधगंगा बारजुला 1.47 मीटर और सिंध नाला दोदरहामा में 1.82 मीटर के निशान पर बह रहा था। उधर, जम्मू संभाग में भी तवी नदी, चिनाब दरिया समेत अन्य नदी नालों में जलस्तर बढ़ा है और पानी लाल हो गया है।

यह भी पढ़ें :  Social Media पर वायरल हो रहा गृह मंत्री अमित शाह का वीडियो, कश्मीर पुलिस ने लिया यह एक्शन

बाढ़ नियंत्रण विभाग कश्मीर के अनुसार बारिश बंद होने के कारण जलस्तर में गिरावट आ रही है। अगर बारिश रहती तो जलस्तर बाढ़ के निशान को पार कर सकता था। हालांकि कश्मीर में मंगलवार को स्कूल एहतियात के तौर पर बंद रखे गए। उधर, कुपवाड़ा जिले में आई बाढ़ पर जिला प्रशासन ने उन खबरों को नकारते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है। अलबत्ता कुछ इलाकों में सोमवार को पानी भर गया था। रामबन जिले की पंचायत हलका मलीगाम बी मुंडखल में बारिश से पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए। ये घर रेहमतुल्ला बाली, मोहम्मद उस्मान बाली, शाहीन बाली, मरयम बेगम पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद खाली बाली और नवाज बाली के हैं। इस बारे जिला प्रशासन को अवगत करवाया गया है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News